रायबरेली और रामलीला ...

रामलीला उत्तरी भारत में परम्परागत रूप से खेला जाने वाला राम के चरित पर आधारित नाटक है। यह प्रायः विजयादशमी के अवसर पर खेला जाता है।



वैसे तो रायबरेली में ख़ालिसहाट, परशदेपुर और लालगंज क्षेत्रों में खेली जाती है। लेकिन ज़िले के बछरावां ब्लॉक में दशहरे पर होने वाली होने वाली रामलीला काफ़ी प्रसिद्ध है।



देखिए इस अनोखी रामलीला का एक शानदार दृश्य, जो हमारे और आपके लंकेश ... अरे मेरा मतलब है .... लोकेश जी ने भेजा है।

लोकेश कई वर्षों से इस रामलीला में लंकापति रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं। और उनसे भी पहले से ये किरदार उनके पिता जी निभा रहे हैं।

Comments