रायबरेली का सबसे बड़ा संचार केंद्र है घंटाघर

सफ़र चाहे जहाँ का भी हो, चाहे रेल गाड़ी से जाना हो या फिर बस से रायबरेली की एक जगह है जो हमें हर बार रास्ते में मिलती है।



शहर का घंटाघर चौराहा ज़िले के सबसे व्यस्त चौराहों में एक है। आपको सब्ज़ी मंडी जाना हो या फिर कैपर गंज मार्केट्, सुपर मार्केट जाना हो या फिर इंदिरानगर। घंटाघर की चौखट पर एक दफा हाज़िरी तो देनी ही पड़ती है।

यह इमारत ज़िले की महज़ कोई बिल्डिंग ही नहीं बल्कि यह जगह ज़िले में रहने वालों का सबसे बड़ा संचार केंद्र भी है। 

घंटाघर में अति आधुनिक पोस्टल सर्विस , डाक और पार्सल सेवा उपलब्ध है। हालाँकि आज कल युवाओं के पास संचार माध्यम के कई नए स्रोत हैं। लेकिन बुज़ुर्ग आज भी घंटाघर मनीऑर्डर और स्पीड पोस्ट करने पहुँच जाते हैं।

भले इस जगह से लोगों का गहरा लगाव न हो, लेकिन जब भी अपने ख़ास यार-दोस्त, सगे-सम्बन्धियों या फिर दूर रह रहे भाई-बहन को कोई चीज़ या ज़रूरी काग़ज़ात भिजवाना रहता है, तो घंटाघर की याद ज़रूर आती है। 

Comments