गाँव से निकली सुधा सिंह ने पाई एशिया पर जीत

बाबा मैं तेरी बिटिया, टुकड़ा हूँ तेरे दिल का ...



जिन बेटियों ने रायबरेली में उँगली पकड़ के चलना सीखा, आज वो पूरे विश्व को अपनी रफ़्तार से मात दे रही हैं।

सुधा ने सोमवार को यहां एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल जीता। सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेकंड का समय लिया और एशियाई खेलों में अपना दूसरा पदक जीता। 






रायबरेली के रंग की तरफ़ से सुधा सिंह को सलाम।

Comments