रायबरेली में सुरजूपुर कस्बे में हर वर्ष विजय दशमी पर्व पर राम लीला और रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
पिछले 40 वर्षों से रावण बनाने का काम कर रहे उमेश बताते हैं,"रावण बनाने का काम बहुत सोभाग्य से मिलता है।जैसे रामायण रावण के बिना अधूरी है,वैसे ही दशहरा बिना रावण दहन को पूरा नहीं माना जाता है।दशहरे के एक हफ्ते पहले से ही हम रावण बनाने में लग जाते हैं।हमारा बनाया हुआ रावण पूरा रायबरेली देखता है।"
रायबरेली में पिछले 25 वर्षों से रावण के पुतले बनाए जा रहे हैं। पुतले बनाने वाले अधिकांश कारीगर लोहानीपुर गांव, रैली कल्याणपुर और हरचंदपुर के हैं।
Comments
Post a Comment