लालगंज : भारत में सबसे आधुनिक रेल कोच यहाँ बनाए जाते हैं

गाड़ी बुला रही है सीटी बजा रही है ...

किसे पता था कि एक दिन बित्ती भर का ज़िला रायबरेली पूरे देश में अपनी तकनीक के लिए जाना जाएगा।



रायबरेली के लालगंज में कुछ ऐसा हो रहा है जो पूरे देश में आज तक नहीं हो पाया है।मेक इन इंडिया के तहत आधुनिक रेलकोच कारखाना, लालगंज में स्मार्ट कोच का निर्माण किया जा रहा है।



ये कोच आधुनिक तकनीक से लैस हैं और इसे देश का सबसे उन्नत तकनीक वाला कोच माना जा रहा है।

हाल ही में हुए ट्रायल के रूप में इस कोच को कैफियत एक्सप्रेस में लगाया गया था, जिसका ट्रायल सफल रहा।

रेलवे मंत्रालय को ये कोच इतने पसंद आए हैं की रेल बोर्ड ने इस तरह के 100 कोच रायबरेली रेल कोच कारखाने को बनाने का ऑर्डर भी दे दिया है।

सलाम रेल कोच कारख़ाना रायबरेली ...


Comments